scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदारः राम मंदिर पर 'दबाव Vs दिलासा' का विश्लेषण

खबरदारः राम मंदिर पर 'दबाव Vs दिलासा' का विश्लेषण

अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए साधु-संत समाज की तरफ से लगातार दबाव बन रहा है और सरकार इस दबाव से बचने के लिए लगातार दिलासा दे रही है. ये बहुत दिलचस्प है, क्योंकि अयोध्या पर जिस तरह का माहौल इस वक्त बना हुआ है, वो हाल फिलहाल के बरसों में कम देखा गया है. ये वो माहौल है, जिसमें अयोध्या के मामले को लेकर एक तरफ बेसब्री दिख रही है, तो दूसरी तरफ बेबसी के बावजूद सरकार बेबस दिखना नहीं चाहती. इसलिए हाथ पैर चलाए जा रहे हैं, जिसमें ऐसा लगे कि सरकार कुछ न कुछ तो कर रही है. सरकार की एक कोशिश ये भी दिख रही है कि ये गुस्सा उस पर न आए. इसलिए कुछ मंत्री अदालत से हो रही देरी को लेकर सवाल उठाने में जुटे हैं. देखिए खबरदार का पूरा वीडियो.....

A massive push for the Ram Mandir’s construction began in the national capital as seers from across the country assembled at Talkatora stadium to discuss the issue. More than 3,000 saints from various right wing spiritual organisations began a two-day meet, in which they deliberated on the construction of Ram temple in Ayodhya. They also criticised the Supreme Court for deferring the hearing on the Ayodhya issue for January 2019. The government has said that Ram Mandir will be constructed.

Advertisement
Advertisement