scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में धर्मसंकट का अभूतपूर्व माहौल

खबरदार: लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में धर्मसंकट का अभूतपूर्व माहौल

आज खबरदार की शुरुआत में हम धर्मयुद्ध का अखाड़ा बनी संसद के उस माहौल का विश्लेषण करेंगे, जहां लगातार दूसरे दिन भी सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह और राम बनाम अल्लाह के नारों की तुकबंदी चलती रही, लेकिन ये तुकबंदी उस वक्त बेसुरी हो गई जब संभल सीट से जीतकर संसद पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान ने वंदे मातरम को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए ऐसे नारे ना लगाने की नसीहत सांसदों को दी, जिसपर हंगामा हो गया और संसद में वंदे मातरम और जय श्रीराम के नारों की फ्रीक्वेंसी और ज्यादा तेज हो गई. इस दौरान लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में धर्मसंकट का अभूतपूर्व माहौल पैदा हुआ.

Today in our show Khabardar we will analyze about war over religious slogans in parliament. During the ongoing first session of the Parliament of 17th Lok Sabha, BJP leaders were seen ending their oaths with Bharat Mata ki jai, Vande Mataram and Jai Shri Ram slogans. Meanwhile, AIMIM chief Asaduddin Owaisi added Jai Bheem, Jai Meem, Takbeer Allahu Akbar and Jai Hind to the list of slogans. Now the question is, Lok Sabha has became a place for religious chants?

Advertisement
Advertisement