लद्दाख में LAC पर भारत-चीन तनाव बना हुआ है. दोनों देशों के सैन्य कमांडरों को बातचीत किए हुए 48 घंटे से अधिक बीत चुके हैं. लेकिन LAC पर चीनी हरकतों से लग रहा है कि चीन मसले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का सिर्फ दिखावा कर रहा है. LAC के पास चीन के हेलीकॉप्टरों की गश्त देखी गई है. चीनी सेना के ये हेलीकॉप्टर पूर्वी लद्दाख में भारतीय सरहद के पास उड़े. इस बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से एक बार फिर मिले हैं. ये मुलाकात 6 जून को हुई भारत-चीन सैन्य स्तर की बातचीत की समीक्षा को लेकर हुई. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भविष्य की रणनीति तय करने को लेकर हुई. रक्षा मंत्री की ये मुलाकात एक घंटे से अधिक चली. सूत्रों के मुताबिक भारत चीन के साथ सैन्य और कूटनीतिक स्तरों पर बातचीत जारी रखेगा लेकिन सेना को भी पूरी तरह सतर्क रखा जा रहा है. आखिर क्यों नहीं खत्म हो रहा भारत-चीन का विवाद, खबरदार में देखें विश्लेषण.