भारत के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को मंगलवार को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लेकिन इसी के साथ देश के कई शहरों में लॉकडाउन का उल्लंघन शुरू हो गया है. आज मुंबई, ठाणे, सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद से लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वाली तस्वीरें आई हैं. सबसे परेशान करने वाली तस्वीरें मुंबई के बांद्रा स्टेशन की है, जहां शाम से ही प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जमा हो गई. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज करके स्टेशन को खाली कराया. इस बीच सवाल ये है कि मज़दूरों की इतनी भीड़ अचानक स्टेशन पर कैसे इकट्ठा हो गई? यहां ये याद दिलाना जरूरी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहने का ऐलान आज किया हो लेकिन महाराष्ट्र तो पहले से ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन में जाने का ऐलान कर चुका है. ऐसे में अचानक क्या हो गया, कि मजदूरों की भीड़ वहां इकट्ठा हुई ? ये एक बड़ा सवाल है. खबरदार में देखिए विश्लेषण.