संत के भेष में छिपे शैतानों के दिलों में कानून का डर पैदा करने का काम किया है. जो आसाराम जिंदगी भर लोगों के दुखों को दूर करने का ढोंग करता रहा और संत का चोला ओढ़कर लड़कियों और महिलाओं की इज्जत पर डाका डालता रहा. उस आसाराम को आज उसके कुकर्मों का फल मिल गया है. आज आसाराम कानून की नजरों में भी बलात्कारी बाबा करार दे दिया गया, जिसकी सजा वो मरते दम तक जेल में काटेगा. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.