scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: अयोध्या पर प्राइवेट मेंबर बिल के पीछे गेमप्लान !

खबरदार: अयोध्या पर प्राइवेट मेंबर बिल के पीछे गेमप्लान !

कम से कम दो महीने लटकने के बाद उन लोगों में बड़ी हताशा दिखी है जो लोग अयोध्या को अब और लटकते नहीं देखना चाहते.जल्द से जल्द फैसला चाहते हैं.जिसके फिलहाल कोई आसार भी नहीं दिख रहे हैं. इस हताशा में सरकार के ऊपर दबाव बन गया कि वो कुछ अयोध्या के मामले में करे. विपक्ष के ताने ऊपर से आ रहे थे.ऐसा लगता है कि इसी चक्रव्यूह में घिरी सरकार ने एक रास्ते का जुगाड़ किया है.जिसमें बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने अयोध्या पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने की बात कही है.

Is there some new gameplan being prepare on Ayodhya. Some people just can not wait for the verdict of Supreme Court on Ayodhya issue. There is pressure on Modi government on this issue.Opposition is targeting Modi government over Ayodhya issue. It seems that government have found a new way in form of private member bill.

Advertisement
Advertisement