खबरदार में देखिए आज कैसे भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक का वीडियो जारी करके पाकिस्तान के आतंकी चेहरे पर तमाचा जड़ा है. ये वीडियो कश्मीर को लेकर पूरी दुनिया से दुत्कारे जाने वाले पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़कने जैसा है. ये वीडियो एक तरह का माइंड गेम है. ये PoK का ख्वाब देखने वाले इमरान खान के आत्मविश्वास पर बालाकोट वाली बिजली के रूप में गिरा है. इस वीडियो के असर को समझने के लिए आपको ऑपरेशन बालाकोट से जुड़े सर्टिफाइड सबूत भी देखने चाहिए. हमने जैश के आतंकवादियों की मौत और बर्बादी के सबूतों का एक Recap भी तैयार किया है. देखें खबरदार का ये एपिसोड.