scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का 'वचन' Vs बीजेपी की 'दृष्टि'

खबरदार: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का 'वचन' Vs बीजेपी की 'दृष्टि'

अब खबरदार में विश्लेषण मध्य प्रदेश में आज जारी किए गए बीजेपी के घोषणा पत्र की. पहली बार बीजेपी ने किसी राज्य में दो- दो बार घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने इस दृष्टिपत्र नाम दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस दृष्टिपत्र से बीजेपी के उन वादों का मुकाबला करने की कोशिश की है जिन्हें कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किया है. अगर दोनों को आमने सामने रखें तो सबकुछ साफ होता दिखता है.

Finance Minister Arun Jatley and Chief Minister Shivraj Singh Chouhan released the BJP manifesto for Madhya Pradesh days before the state votes in the assembly elections. It named Drishti Patra. Bjp promising a proportionate bonus to small farmers, creation of 10 lakh jobs per year and two-wheelers to meritorious girls, among other things.

Advertisement
Advertisement