scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: शाहीन बाग के धरने पर नए 'टकराव' की शुरुआत!

खबरदार: शाहीन बाग के धरने पर नए 'टकराव' की शुरुआत!

नागरिकता कानून के विरोध में शाहीन बाग के धरने को 50 दिन से ज़्यादा हो रहे हैं. इन 50 दिन में कहीं से कोई संकेत नहीं कि इस धरने से लोग हट जाएंगे या फिर बातचीत से कोई रास्ता निकल आएगा. लेकिन इस धरने से जो रास्ता पिछले डेढ़ महीने से बंद है, उसको लेकर अब गुस्सा सड़क पर आने लगा है और ऐसे हालात बनने लगे हैं कि शाहीन बाग के धरने के खिलाफ धरना दिए जाने की कोशिश हो रही है. ये शाहीन बाग को लेकर नए तरह का टकराव है क्योंकि सैकड़ों की संख्या में आज शाहीन बाग के धरने के खिलाफ प्रदर्शनकारी उस जगह के नजदीक तक पहुंचने लगे जहां से शाहीन बाग के धरने की जगह थोड़ी ही दूर है. खबरदार में देखिए पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement