अब ऐसा लग रहा है कि देश के नए गृह मंत्री अमित शाह के पहले टारगेट पर. जम्मू कश्मीर में परिसीमन का मुद्दा ही है क्योंकि पिछले तीन दिनों में एक के बाद एक बैठकों के बीच अचानक ये बड़ी ख़बर आई कि जम्मू-कश्मीर में सीटों के परिसीमन के लिए आयोग बनाने का विचार किया जा रहा है. हालांकि परिसीमन की प्रक्रिया इतनी आसानी से नहीं पूरी होती लेकिन ये बीजेपी के लिए बड़ा चुनावी मुद्दा ज़रूर बनेगा क्योंकि आज ही चुनाव आयोग की तरफ से ये बड़ी ख़बर भी आ गई कि अमरनाथ यात्रा के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने पर विचार चल रहा है. दिसंबर से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.
Sources suggest that Government is planning to delimitation of constituencies in Jammu and Kashmir. With President Rule operational in the state, Home Minister Amit Shah already had a closed door meeting with Governor Satyapal Malik. The drawing board, is believed to be the action plan for fresh delimitation of constituencies. Watch video for more details.