scorecardresearch
 
Advertisement

चीन के खिलाफ भारत आक्रामक, देखें खबरदार में लद्दाख से खास रिपोर्टिंग

चीन के खिलाफ भारत आक्रामक, देखें खबरदार में लद्दाख से खास रिपोर्टिंग

भारत और चीन के सैन्य कमांडरों के बीच आज फिर बातचीत हुई. भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन की ओर से मेजर जनरल लिउ लिन ने LAC पर चीन के नियंत्रण वाले इलाके मोलडो में बैठक की. इन्हीं दोनों सैन्य अफसरों के बीच 6 जून को बातचीत हुई थी जिसके बाद चीनी सेना ने गलवान में पीछे हटने को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया था. लेकिन अब 15 जून का चीन का धोखा सबके सामने है. इसीलिए बैठक में शुरुआत से ही भारत ने साफ कहा कि 5 मई से पहले की स्थिति LAC पर बरकरार होनी चाहिए. आज की बातचीत का नतीजा अभी सामने नहीं आया है लेकिन भारत की सैन्य तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. इस बीच भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प का एक नया वीडियो सामने आया है. देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement