चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने आज शाम को एक खबर अपनी वेबसाइट पर डाली. खबर ये है कि चीन की सेना ने भारत से सरहद पर तनाव के बीच उत्तर-पश्चिम चीन में ऊंचाई पर सैन्य अभ्यास किया. खबर की हेडलाइन से कहीं नहीं लगा कि ये तस्वीरें पुरानी हो सकती हैं. लेकिन खबर में बताया गया कि ये 14 मई की तस्वीरें हैं. तस्वीरों में चीनी सेना वॉरगेम में शामिल दिख रही है. कड़े सैन्य ऑपरेशंस को करती नजर आ रही है. सवाल ये कि चीनी अखबार ने चीनी सेना की ये पुरानी तस्वीरें आखिर क्यों डालीं? खासकर तब जब अभी एक दिन पहले ही भारत औऱ चीन के कमांडर आपस में सरहद पर तनाव को कम करने के लिए मैराथन मीटिंग कर चुके हैं. आज खबरदार में इसी का करेंगे विश्लेषण.