क्या अब धर्म से तय होगी नागरिकता की परिभाषा? ये सवाल राजनीतिक गलियारों से लेकर गली-नुक्कड़ की चर्चाओं में बहस का मुद्दा बना हुआ है. इसके केंद्र में है वो नागरिकता संशोधन बिल, जिसे आज मोदी सरकार की कैबिनेट ने पास कर दिया है. अब ये बिल पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पास होने के लिए जाएगा. पहले जानिए कि क्या है ये बिल? देखें खबरदार.