कोरोना अब ज्यादा खतरनाक तरीके से भारत के कोने कोने में पहुंच रहा है. स्थितियां पहले बिगड़ीं, फिर हालात थोड़े और खराब हुए,और अब जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो परेशान करने वाले हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख 18 हजार के पार चला गया है. कोरोना संक्रमण से ही अबतक 27 हजार 400 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है. 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. ये आंकड़ा एक दिन का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमण से 681 लोगों ने दम तोड़ दिया है. मतलब स्थितियां नाजुक भी हैं और भयावह भी है. खबरदार में देखिए कोरोना की मार से कहराते देश का विश्लेषण.