कोरोना को बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. इसको लेकर गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइंन जारी की है. नई गाइडलाइंन के अनुसार 1 जून से 30 जून तक लागू होगा अनलॉक वन. 3 चरणों में लॉकडाउन से मिलेगी छूट. पहले चरण में 8 जून से खुलेंगे होटल, शॉपिंग मॉल, सैलून और धार्मिक स्थल. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का खास रखना होगा ध्यान. एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना अब होगा आसान. पूरे देश में आने-जाने के लिए अब पास की जरुरत नहीं. जुलाई में होगा स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला. राज्यों से बातचीत के बाद तय होंगे नए नियम. कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लागू रहेगा लॉकडाउन. सभी पाबंदी पहले की तरह रहेगी जारी. देखिए खबरदार.