कोरोना के संक्रमण के मामले भारत में 25 हजार के आंकड़े को छूने वाले हैं, लेकिन आज की खबर कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि उम्मीद की है. भारत में कोरोना कब तक रहेगा इस पर रखे गए एक महत्वपूर्ण अनुमान को आपके सामने रखें, उससे पहले इस बात का विश्लेषण कि क्या भारत ने आज से लॉकडाउन की एग्जिट रणनीति को अपना लिया? भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बरकरार है, सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में बिल्कुल भी छूट नहीं देने की बात की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में कोरोना मुक्त जगहों पर जरूरी सामानों के साथ-साथ कुछ और वस्तुओं की दुकानों को खोलने की इजाजत दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस बारे में गाइडलाइन जारी की गई है. इसके बाद दुकानों के खुलने की शुरुआत हो गई है. हालांकि इसके बाद कुछ जगहों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने की तस्वीरें भी आई हैं. जिसके बाद प्रशासन को अलर्ट होना पड़ा. देखिए खबरदार.