scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: 'कोरोना काल' में क्या है देश का हाल?

खबरदार: 'कोरोना काल' में क्या है देश का हाल?

भारत इस समय ताले की जकड़ को महसूस कर रहा है. ये कोरोना का लॉक है. आज दुनिया के 182 देशों को यही ताला नज़र आ रहा है. भारत के शहर अब जनता कर्फ्यू की तरफ बढ़ रहे हैं. क्योंकि कोरोना को हम बहुत कम जानते हैं और फिलहाल इस वायरस का कोई इलाज नहीं है. पूरी दुनिया एक अनजान दुश्मन से लड़ रही है. ऐसे में इस वायरस के संक्रमण को बड़े स्तर पर जाने से रोकना ही एकमात्र बचाव है. खबरदार में आज आपको बताएंगे कि कोरोना काल में कैसा है देश का हाल ? कौन से शहर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं और आगे क्या हो सकता है.

Advertisement
Advertisement