कोरोना की मार से बचने के लिए देश के कुछ हिस्सों में सीलिंग की नौबत आ चुकी है, इसीलिए पूरा देश इस सवाल का जवाब पाने के लिए परेशान है कि क्या 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन बढ़ रहा है? ओडिशा देश का पहला राज्य बन गया है जहां 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान हो चुका है. ओडिशा की कैबिनेट ने फैसला किया कि लोगों की जान बचाने के लिए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है. आज खबरदार में हम आपको आंकड़ों के जरिए बताएंगे कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश में कैसी है? साथ ही हम आपको ये भी दिखाएंगे कि कोरोना पॉजिटिव केस में मौतों को लेकर राज्यों के आंकड़े क्या हैं.