देशभर में आज पूरी तरह से सन्नाटा था. भारत के तमाम शहरों की सड़कें वीरान थी, बाज़ार खाली थे, ना कोई वाहन, ना कोई आदमी. एक वायरस ने आज पूरे भारत को लॉक कर दिया. लोग सब कुछ छोड़कर अपने घरों में रहे. ये भारत का कोरोना काल है. जिसमें हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ बैठकर यही सोच रहा है कि आगे कोरोना वायरस भारत में कितना कहर मचाएगा. लोगों के मन में थोड़ा डर भी है और सवाल भी है कि क्या भारत की इतनी बड़ी आबादी एक लाइलाज वायरस का बोझ उठा पाएगी. वहीं, भारत में दिनभर के पसरे सन्नाटे के बाद शाम 5 बजे लोगों ने कोरोना के कर्मवीरों सलामी दी. सारा देश घरों की बालकनी में आकर ताली, थाली, घंटी और शंखनाद बजा कर का हौसला बढ़ा रहा था. देखिए खबरदार.