इस वक़्त भारत की कोरोना परीक्षा चल रही है और इस परीक्षा में हर रोज़ देश को एक नई लड़ाई लड़नी है और हर रोज़ जीतना है. एक भी गलती इस युद्ध में हमें पीछे धकेल देगी. एक तरफ 21 दिनों के लॉकडाउन के खत्म होने की उल्टी गिनती चल रही है तो दूसरी तरफ स्टेज-2 से स्टेज 3 में जाने से जुड़ी चिंताएं भी बढ़ रही हैं. वैसे तो 14 अप्रैल लॉकडाउन का आखिरी दिन होगा लेकिन कोरोना महामारी के आंकड़े हर बीतते दिन के साथ तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय का ताजा आंकड़ा बता रहा है कि भारत में कोरोना के 4067 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, और इनमें नए मरीजों की तादाद 693 है. कोरोना से भारत में 109 मौतें हुई हैं जिसमें बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई है. आज खबरदार में बात करेंगे कोरोना के बढ़ते मामलों के बारे में, देखेंगे कि कैसे अप्रैल के शुरुआती दिनों में कैसे बढ़े कोरोना के मामले.