पिछले तीन दिन में SC/ST एक्ट को लेकर जो हिंसा और हंगामा मचा है, उसमें बीजेपी अपने लिए एक नया राजनैतिक रिस्क देख रही है. आज प्रधानमंत्री को इसमें आना पड़ा और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी आरक्षण के मुद्दे पर बोलना पड़ा, जिसके बारे में कथित तौर पर चली अफवाहों ने 2 अप्रैल के बंद को उग्र किया था. इसे राजनैतिक डैमेज कंट्रोल की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि ये वक्त वो है जब कर्नाटक का चुनाव सिर पर है. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.