इस देश में विरोध प्रदर्शन बंद और हिंसा कोई नई बात नहीं है, लेकिन कानून मजबूत रखने की मांग के लिए कानून तोड़ने वाले दंगे ये सिर्फ इसी देश में देखने को मिल सकते हैं. सोमवार को दिन भर दलितों के नाम पर जो हिंसा की गई है, वो सवाल उठा रही है. क्या अब अदालती फैसले कानूनी रास्तों से नहीं बल्कि सड़कों पर हिंसा के जोर पर पलटे जाएंगे. देखें- 'खबरदार' की ये वीडियो.