एक जमाने में अपने दम पर फिल्म हिट करने की गारंटी मानी जाने वाली श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया है. ऐसी खबर है कि शनिवार की रात श्रीदेवी होटल के बाथरूम में थीं तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कि उन्हें बचाने की कोशिश होती उनकी मौत हो गई. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों के लिए कोशिश करने की भी गुंजाइश खत्म हो चुकी थी. देर रात ये खबर मुंबई पहुंच चुकी थी. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर श्रीदेवी की असामयिक निधन का संकेत दे दिया था. अमिताभ ने ट्वीट कर कहा था- ना जाने क्यों अजीब सी घबराहट हो रही है. इसके थोड़ी ही देर बाद श्रीदेवी की मौत की खबर आ गई.