scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: क्या है कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी से कनेक्शन का पूरा सच?

खबरदार: क्या है कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी से कनेक्शन का पूरा सच?

दिल्ली में वोटिंग को अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं, लेकिन चुनावी टक्कर में नए ट्विस्ट और टर्न लगातार आ रहे हैं. आज चुनावी टकराव का फोकस कपिल गुर्जर नाम के उस लड़के पर चला गया, जिसने चार दिन पहले शाहीन बाग के धरने से कुछ दूरी पर ही बने बैरिकेड के पास गोली चलाई थी. पुलिस इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी, इसी में चार दिन बाद खुलासा हुआ है कि इस लड़के का आम आदमी पार्टी से कनेक्शन है. इसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई है कि इस खुलासे से आम आदमी पार्टी की चुनावी साज़िश बेनकाब हो गई. अब इस मुद्दे पर फंसी आम आदमी पार्टी अपने बचाव में लगातार कह रही है कि शाहीन बाग के हमलावर से उसका कोई लेना देना नहीं. ये बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स है. इस पर देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement