उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में फिल्मिस्तान नाम की जगह पर इस फैक्ट्री में आज सुबह 5 बजे आग लगी थी. जब आग लगी तो 4 मंजिला इमारत में बनी फैक्ट्री के मजदूर अंदर सो रहे थे. आग से कुछ लोग झुलस कर मरे तो ज्यादातर लोगों की जान दम घुटने से गई. जब ये हादसा हुआ तो वहां 59 लोग मौजूद थे. देखिए खबरदार.