लॉकडाउन में पिज्जा ऑर्डर करना दिल्ली के 72 परिवारों को महंगा पड़ गया. जिस डिलीवरी पिज्जा ने पिज्जा का ऑर्डर पहुंचाया वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. डिलीवरी करने वाले शख्स में 20 दिनों से कोरोना के लक्षण थे. इस बीच वो कई बार अस्पताल भी गया था लेकिन किसी ने उसे आइसोलेशन में नहीं भेजा. 14 अप्रैल को जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि उसे कोरोना पॉजिटिव है. सरकार ने कहा है कि जरूरी सामानों के लिए भी बाजार ना जाएं, जितना हो सके होम डिलीवरी कराएं, ताकि कम से कम लोगों के संपर्क में आएं. लेकिन ये सारी बातें दिल्ली के पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के संक्रमण के मामले में फिजूल साबित हुईं. कोरोना को हराने के लिए संक्रमण का चेन तोड़ना जरूरी है लेकिन यहां संक्रमण की चेन होम डिलीवरी के बावजूद बढ़ गई. देखिए ख़बरदार.