डिटेंशन सेंटर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुरू राजनीति की. राहुल ने असम के ही डिटेंशन सेंटर का वीडियो दिखाते हुए कहा कि RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है. भारतीय जनता पार्टी से ये बात सहन नहीं हुई. पहले तो BJP ने राहुल गांधी की भाषा पर उनकी खिंचाई की फिर ये सबूत दिखाए कि 2011 में खुद कांग्रेस सरकार कह रही थी कि 3 डिटेंशन कैंप बनाकर 362 घुसपैठियों को इसमें भेज दिया है. खबरदार में इस खबर का देखिए पूरा विश्लेषण.