बंगाल को छोड़कर पूरे देश में कल से ही घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी. लेकिन आज जिस तरह से कई गैर बीजेपी शासित राज्यों की ओर से विमान सेवाओं को लेकर अपने एतराज और चिंताएं सामने आईं, उसने एक बार फिर कोरोना से लड़ने के तरीकों पर राजनीतिक खींचतान की पुष्टि हुई. विमान सेवा शुरू करने के फैसले का ऐलान 4 दिनों पहले हुआ था लेकिन शाम तक महाराष्ट्र, बंगाल और तमिलनाडु में विमान सेवाएं कल से शुरू होंगी या नहीं, इस पर सस्पेंस बना रहा. आखिरकार, राज्यों से बातचीत के बाद केंद्र ने सिर्फ बंगाल की दलील मानी कि अम्फान तूफान की वजह से उन्हें कुछ राहत मिलनी चाहिए. अब जब विमान सेवा शुरू होगी तो मुंबई एयरपोर्ट से सिर्फ 25 विमान आएंगे और 25 विमान जाएंगे. बेंगलुरू से 215 विमानों की उड़ान होगी. लखनऊ से 36 विमानों का ऑपरेशन होगा. जबकि, जयपुर से 20 विमानों का संचालन होगा.