क्या गर्म और उमस वाले वातावरण में कोरोना वायरस मर जाएगा? ये सवाल आज चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि अमेरिका में हुई एक क्रांतिकारी स्टडी में धूप और गर्मी से कोरोना वायरस के मरने का दावा किया गया है. अमेरिका में कोरोना वायरस टास्क फोर्स के प्रेजेंटेशन के दौरान वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना वायरस सूर्य की रोशनी में 2 मिनट में मर जाता है. इस स्टडी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इतने उत्साहित थे कि उन्होंने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में कोरोना वायरस को लेकर अजीबोगरीब सलाह देनी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि किसी तरह हमें ऐसी ही पावरफुल रोशनी को मरीजों के शरीर के अंदर पहुंचाना चाहिए. देखें खबरदार.