scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: 5 राज्यों में BJP को ब्रांड मोदी ही बचाएगा?

खबरदार: 5 राज्यों में BJP को ब्रांड मोदी ही बचाएगा?

आज बात करेंगे उस चुनावी तैयारी की जिसमें फैसला तो पांच राज्यों के चुनाव का होना है, लेकिन सभी के लिए मौका 2019 के चुनाव प्रचार का है क्योंकि हर लोकसभा चुनाव से पहले का, आखिरी चुनाव इस लिहाज से बहुत अहम होता है कि इसमें जीत-हार लोकसभा चुनाव के माहौल को तय कर देती है. 2019 के लिए जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए सिरे से तैयारी कर रहे हैं औऱ जिस तरह से विपक्ष नरेंद्र मोदी के नाम से लड़ने के लिए कमर कस रहा है. उसमें ये पांच राज्यों के चुनाव 2019 की राजनीति की दशा और दिशा को तय कर देंगे.

Election is to be held in five states, but the chance for all parties is to campaign for 2019.

Advertisement
Advertisement