पाकिस्तान से बदला लेने का एक फॉर्मूला नंबर-1 सामने आया है जिसमें सीधी जंग की नौबत से पहले ही पाकिस्तान घुटने टेक देने पर मजबूर हो जाएगा. ये फॉर्मूला है पाकिस्तान को कूटनीति से कूटने का और सैन्यनीति से इतने ज़ख्म देने का कि वो उन ज़ख्मों को गिनने के काबिल भी ना रहे. ये इंडिया का एक्शन प्लान है आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान के लिए.