समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच (ना-ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे...) कुछ इसी अंदाज में गठबंधन हुआ है. रविवार की शाम को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो गया. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच ये डील यूपी चुनाव में जीत-हार का बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है. इस डील से पहली बार प्रियंका गांधी के पॉलिटिकल मैनेजमेंट का स्किल सामने आया है क्योंकि प्रियंका फ्रंट पर नहीं आती तो शायद ये डील ना होती. लखनऊ के ताज होटल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उध्यक्ष नरेश उत्तम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मीडिया के सामने आए और साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया.