खबरदार में विश्लेषण की शुरुआत यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे से. यूरोपीय सांसदों को लेकर पिछले 24 घंटे से बड़ा विवाद हो रहा है. आज विपक्ष ताने दे रहा है कि अपने देश के सांसदों को तो कश्मीर जाने नहीं दे रहे, लेकिन सरकार विदेशी सांसदों को कश्मीर घुमाने में जुटी है. इस राजनैतिक संग्राम में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या इस तरह से किसी विदेशी दल को कश्मीर जाने की अनुमति देनी चाहिए. देखें ये रिपोर्ट.