scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: जमीन धोखाधड़ी में रॉबर्ट वाड्रा- भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ FIR

खबरदार: जमीन धोखाधड़ी में रॉबर्ट वाड्रा- भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ FIR

जमीन धोखाधड़ी के मामले में गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर एक और एफआईआर दर्ज हुई है. ये एफआईआर गुरुग्राम के खेड़की दौला थाने में दर्ज करवाई गई है. रॉबर्ट वाड्रा के अलावा इस एफआईआर में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम है. इस एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपने राजनीतिक रसूख और तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस हुड्डा की मिलीभगत से धोखाधड़ी को अंजाम दिया. FIR Against Robert Vadra, Haryana Former Chief Minister Bhupinder HoodaAn FIR was registered on Saturday against Robert Vadra, former Haryana CM Bhupinder Hooda, DLF Company Gurugram and Onkareshwar Properties Gurugram for alleged irregularities in Gurugram land deal by Haryana Police.

An FIR was registered on Saturday against Robert Vadra, former Haryana CM Bhupinder Hooda, DLF Company Gurugram and Onkareshwar Properties Gurugram for alleged irregularities in Gurugram land deal by Haryana Police.

Advertisement
Advertisement