एक ऐसा नेता जिसे 10 साल से किसी ने सुना नहीं.जिसे 10 साल से किसी ने सार्वजनिक तौर पर देखा नहीं.जिसने 2005 में ही राजनीति से संन्यास ले लिया था.कोई और होता तो ये देश कब का भूल चुका होता.लेकिन ये अटल बिहारी वाजपेयी के नाम की चमक है. उनके नाम का चुंबक है उनके चेहरे का आकर्षण हैं.उनकी वाणी का ओज है.जिसने बता दिया कि अटलजी इस देश के जनमानस में अमिट हैं.