scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: आतंक के खात्मे पर जनरल रावत का फॉर्मूला, PAK से निपटने के लिए 'आक्रामक नीति' जरूरी

खबरदार: आतंक के खात्मे पर जनरल रावत का फॉर्मूला, PAK से निपटने के लिए 'आक्रामक नीति' जरूरी

आज जनरल बिपिन रावत ने आतंकवाद से लड़ाई के बारे में सबसे खरी बात कही है. उन्होंने कहा है कि आतंकवाद से लड़ाई लंबी है और इसी में जीना मरना तब तक रहेगा, जब तक कि आतंक से लड़ने के लिए नाइन इलेवन के हमले के बाद वाले अमेरिका की सोच और उसके तरीके को ना अपनाया जाए. ऐसा नहीं हो सकता कि पाकिस्तान जैसे देश आतंकवादियों को पालते-पोसते रहें और उन्हें आतंकवाद से युद्ध का साथी भी माना जाता रहे. ये आतंकी देश पाकिस्तान, उसको बचाने वाले देश और पाकिस्तान के आतंक पर सिर्फ बातें करने वाले देश, इन सभी के लिए सीधा संदेश है. देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement