scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: जम्मू आतंकी हमले का 'पाकिस्तानी गैंग' कनेक्शन

खबरदार: जम्मू आतंकी हमले का 'पाकिस्तानी गैंग' कनेक्शन

कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के एजेंटों पर जिस तरह से पुलवामा के बाद प्रहार हुए हैं. उसकी बौखलाहट में वो आतंक की आग को जम्मू तक लाने में लग गए हैं क्योंकि जम्मू अब तक आतंक की उस आग से दूर रहा है जिस आग में कश्मीर घाटी को जलाया जाता रहा है. लेकिन जम्मू में जिस तरह से गुरुवार को भीड़ भाड़ वाले बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला हुआ. जिसमें एक 17 साल के लड़के की मौत हुई और 32 लोग घायल हुए हैं. उससे सवाल यही है कि क्या आतंकी सोच वाले कश्मीर के विलेन अब जम्मू को बुरी नज़र से देख रहे हैं. देखिए खास विश्लेषण.

Grenade attack in the crowded general bus stand area in jammu-kashmir on Thursday. In this attack 32 peoples injured and one man killed. Accused of grenade explosion at Jammu bus-stand has been arrested by police. Yasir Bhatt was tasked to throw this grenade by District Commander of Hizbul Mujahideen in Kulgam. For more dtails watch this report.

Advertisement
Advertisement