क्या सी-प्लेन की Ride? गुजरात में पीएम मोदी की चुनावी लैंडिंग कामयाब बनाएगी. खबरदार में विश्लेषण की शुरुआत गुजरात चुनाव से, करीब तीन महीने के जबरदस्त चुनावी कैंपेन का आज अंत हो गया. इसमें भी पिछले 16 दिन बहुत ही धमाकेदार रहे, जब से गुजरात कैंपेन का मोर्चा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल लिया. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.