जब मुसीबतों और मुश्किलों के बीच जीत मिलती है...तो वो जीत स्पेशल होती है...और यही बात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों से साफ हुआ है...जब उन्होंने आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश की चुनावी जीत पर विजय भाषण दिया...आज जिस तरह से पीएम मोदी ने विकास जीतेगा के नारे खुद लगाए और अपने समर्थकों से बीजेपी हेडक्वॉर्टर में लगवाए...वो अपने राजनैतिक विरोधियों को सीधा जवाब था...ऐसा लग रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी इसी वक्त का इंतज़ार कर रहे थे...गुजरात की जीत किस तरह से मोदी पॉलिटिक्स के लिए स्पेशल है...ख़बरदार में विश्लेषण की शुरुआत इसी से