आज हम सबसे पहले गुजरात की उस पॉलिटिक्स का विश्लेषण करेंगे, जिसमें महाराष्ट्र का वो राज ठाकरे मॉडल अप्लाई करने की कोशिश की गई. जो नफरत का मॉडल जनता नकार चुकी है, फिर भी नेता इस भ्रम में रहते हैं कि वो अपनी राजनीति इसी नफरत के सहारे चमका सकेंगे. गुजरात में दूसरे राज्यों के लोगों के खिलाफ नफरत की राजनीति में सबसे बड़ा आरोप कांग्रेस के नेता अल्पेश ठाकुर पर लगे हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.
Migrant labrourers, from Bihar, UP and MP, are leaving the state after the rape of a baby girl.