क्या महाराष्ट्र में सत्ता के खेल में एक बार फिर बीजेपी की वापसी हो चुकी है. ये बड़ा सवाल इसलिए क्योंकि असमंजस में फंसी एनसीपी-कांग्रेस और कांग्रेस-एनसीपी के ग्रीन सिग्नल के इंतज़ार में बैठे उद्धव ठाकरे की बैक टू बैक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी भी सामने आ गई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता नारायण राणे ने कैमरे पर आकर कह दिया कि बहुमत का आंकड़ा जुटाया जाएगा. 145 विधायकों का नंबर लाया जाएगा. सरकार बनाने के लिए जो करना होगा वो किया जाएगा. इसी के साथ देवेंद्र फडणवीस का भी बड़ा बयान आ गया कि महाराष्ट्र में जल्द ही स्थिर सरकार बनेगी और राष्ट्रपति शासन का लगना दुर्भाग्यपूर्ण था.