खबरदार में आज आप देखेंगे झारखंड से आई वो तस्वीर जिसमें अखंड विपक्ष का ट्रेलर दिखाने की कोशिश की गई है. ये तस्वीरें आज के शपथ ग्रहण का केंद्र बिंदु हैं. हम आपको शपथ ग्रहण की डीटेल्स भी देंगे और ये भी बताएंगे कि हेमंत सोरेन की टीम में कौन कौन है. लेकिन उससे पहले उस विपक्ष को देखिए जो झारखंड में बीजेपी के खंड खंड होने के बाद एक नई तस्वीर पेश करने की कोशिश में है. खबरदार में देखिए पूरा विश्लेषण.