इमरान खान पीएम वाली इनिंग खेलने के लिए 14 अगस्त से सरकार की पिच पर उतरेंगे, जब वो पाकिस्तान के पीएम के पद की शपथ लेंगे. लेकिन शपथ से पहले इमरान खान को बिन मांगे एक नया सलाहकार मिल गया है. इमरान खान जैसे इंटरनेशनल सिलेब्रिटी के लिए सलाहकार भी इंटरनेशनल है, बस वो मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी है जिसके सिर पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम है. हम बात कर रहे हैं हाफिज़ सईद की. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.