आज के खबरदार में बात करेंगे YES बैंक के संकट के बारे में. कल से अब तक हम सब ने YES बैंक के संकट की ख़बर देखी होगी. इसे देखने के बाद बहुत से लोगों ने ये सोच लिया होगा कि उनका तो YES बैंक में खाता ही नहीं है तो फिर उन्हें इस खबर से क्या फर्क पड़ता है. लेकिन बड़ा पहलू ये है कि आप अपना पैसा किसी न किसी बैंक में तो रखते ही होंगे और ऐसे में आपके मन में एक ना एक बार ये बात ज़रूर आएगी कि बैंकों में जमा की गई आपकी मेहनत की कमाई, आपका पैसा कितना सुरक्षित है? इस सवाल का जवाब हम एक्सपर्ट्स की मदद से ढूंढेंगे. देखें वीडियो.