भारत कल अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ये स्वतंत्रता दिवस कोरोना वैश्विक महामारी के संकट के बीच आया है. ऐसे में कल का भारत का स्वतंत्रता दिवस का समारोह सोशल डिस्टेंसिंग वाला होगा. कोरोना के मद्देनजर कल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण पर लोगों की दिलचस्पी पहले से ज्यादा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कल अपनी 7वीं स्वतंत्रता दिवस की स्पीच देंगे तो सदी की इस सबसे बड़ी चुनौती कोरोना पर वो जरूर बोलेंगे. ये समय आर्थिक संकट और सरहद पर चीन और पाकिस्तान की चुनौतियों से निपटने का भी है, ऐसे में इस पर भी प्रधानमंत्री मोदी अपनी बात रख सकते हैं. देखिए खबरदार में पूरा विश्लेषण.