scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: भारत की चीन नीति में बदलाव क्या जरूरी है?

खबरदार: भारत की चीन नीति में बदलाव क्या जरूरी है?

भारत और चीन के बीच बीते कई दशकों का सबसे बड़ा तनाव पैदा हो गया है. हालांकि 15 जून की गलवान की घटना के बावजूद दोनों ओर से बातचीत नहीं टूटी है. आज भी भारत और चीन दोनों पक्षों के बीच मेजर जनरल रैंक के अफसरों के बीच 6 घंटों तक बातचीत चली. बैठक का ब्योरा अभी सामने नहीं आया है. उधर दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने आज भी अपने अपने बयान जारी किए हैं. चीन ने 15 जून की घटना के लिए भारत पर फिर उंगली उठायी लेकिन गलवान नदी पर डैम बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय जानकारी नहीं होने का बहाना बनाता हुआ दिखे. इस सब के बीच भारत में पक्ष और विपक्ष का वार-पलटवार शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि भारत के सैनिक निहत्थे क्यों थे तो जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वो निहत्थे नहीं थे, बल्कि पुराने समझौतों से बंधे थे. देखिए खबरदार.

Advertisement
Advertisement