कोरोना संकट के बीच लद्दाख में भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव जारी है. सीमा पर चीन के फाइटर जेट्स बॉर्डर के पास उड़ान भर रहे हैं. हालांकि इन फाइटर जेट्स ने 30 किलोमीटर की दूरी बनाकर रखी है. नई सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार सीमा के पास भारत और चीन का सैनिकों का जमावड़ा बढ़ रहा है. भारत की तरफ से लगातार लद्दाख के बॉर्डर पर पैनी नजर रखी जा रही है. भारतीय सैनिक यूएवी हेलीकॉप्टर से एलएसी के दोनों तरफ पूरी नज़र बनाए हुए हैं. भारत कभी भी आक्रामक होकर, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. देखिए खबरदार.