सरहद पर चीन के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है, इसी के मद्देनजर आज पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और सीडीएस जनरल बिपिन रावत मौजूद थे. पीएमओ में बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज एक अहम बैठक की है. सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक घंटे से अधिक चली बैठक में हालात की समीक्षा की गई. बैठक में तय हुआ कि भारत, चीन के साथ कूटनीतिक तौर पर इस मसले को सुलझाएगा लेकिन भारतीय सेना भी सरहद पर अपनी मौजूदगी से पीछे नहीं हटेगी. देखिए खबरदार में लद्दाख सीमा से ग्राउंड रिपोर्ट.