ये वक्त है पाकिस्तान के आतंक के खिलाफ हर मैदान फतह करने का, चाहे उस आतंक के ज़ख्म देने वाले हों. चाहे आतंकियों को तैयार करने वाले हों.आतंकियों को पालने पोसने वाले हों या फिर आतंकियों के सुरक्षा कवच बनने वाले हों. ये पाकिस्तान का डर ही है जिसने पुलवामा के हमले के बाद उसकी बोलती बंद कर रखी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो सीधे शब्दों में कह दिया है कि गुनहगारों और उनके सरपरस्तों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. ये बात कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी के मीटिंग के बाद आई जिसमें कूटनीतिक एक्शन की शुरुआत हो गई है.
In a bid to isolate Pakistan after Pulwama terror attack, the foreign secretary of India met envoys of 25 nations on Friday. Sources suggest that foreign secretary Vijay Gokhale has met envoys of United States, China, Russia, the UK and France as well as the key countries in Europe and Asia. The meeting is said to be a diplomatic outreach of the government to isolate Pakistan. On the other hand PM Modi has also said that the enemies of the country will have to pay a very heavy price for their action.