scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: ये भी कश्मीर है, जहां शहीद जवान हीरो है!

खबरदार: ये भी कश्मीर है, जहां शहीद जवान हीरो है!

कश्मीर में जिन आतंकवादियों को रमजान के पाक महीने की कद्र नहीं, सीजफायर से उनको कोई मतलब नहीं उन आतंकवादियों के लिए किसी तरह की रहम की दरकार आखिर क्यों की जाए. कश्मीर में आतंकवाद और हिंसा के इन ठेकेदारों की सोच, सीजफायर भी नहीं रोक पाई. ना ही रमजान का पाक महीना इन्हें रोक पाया जिसमें वो रमजान के सबसे पाक शब-ए-कद्र के दिन भी ग्रेनेड फेंककर हत्याएं कर रहे हैं. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement